शाहजहांपुर, मई 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर से प्रबंधक, वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके सिंह, वरिष्ठ वैज्ञानिक डा.अभिषेक सिंह जनपद के प्रगतिशील किसान कौशल मिश्रा के गंगानगर कृषि फार्म पर पहुंचे। उन्होंने गन्ना खेती में हो रहे नवाचार, मशीनीकरण का प्रयोग, गन्ने के साथ सहफसली खेती, मिनी स्प्रिंगलर सेट सिंचाई, मौसम सूचना संयंत्र, गन्ना मल्टी स्टोरी पौधशाला, मौसम सूचना संयंत्र, फार्म पर कृषक प्रशिक्षण केन्द्र आदि बिन्दुओं को देखा। प्रबंधक, वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कौशल से कहा कि, आप प्रदेश के किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत है और में चाहूंगा कि सभी चीनी मिलों के किसानों को आपके यहां भ्रमण कर हो रहे, खेती में नवाचार का लाभ ले। जिससे कम लागत में अधिक उत्पादन हो, किसानो की अर्थिक ...