गुमला, फरवरी 3 -- गुमला, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र गुमला और विकास भारती विशुनपुर द्वारा आयोजित 25 दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम में गुमला जिले के सात प्रखंडों कामडारा, बसिया, सिसई, गुमला, जारी, घाघरा और रायडीह) प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य माली तैयार करना और युवाओं को नर्सरी स्थापित करने के लिए प्रेरित करना है,ताकि वे स्टार्टअप इंडिया के तहत रोजगार सृजन कर सकें। प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को फल-फूल और सब्जी की नर्सरी तैयार करने के विभिन्न तरीकों पर जानकारी दी जा रही है। जिसमें कटिंग, ग्राफ्टिंग, बडिंग, हेज कटिंग, प्रो-ट्रे और रूफ गार्डनिंग शामिल हैं।जिला उद्यान पदाधिकारी डॉ. तमन्ना परवीन ,तकनीकी सहायक दीपक कुमार सिंह , विकास भारती के संयुक्त सचिव महेंद्र भगत ,कृषि वैज्ञानिक डॉ. नीरज कुमार और डॉ. निशा तिवारी प्रशिक्षण...