छपरा, सितम्बर 28 -- दाउदपुर (मांझी)। कृषि विज्ञान केंद्र (केविके) मांझी में पराली मैनेजमेंट मशीन उपलब्ध करा दी गई है। इस मशीन के माध्यम से खेतों में बिखरी पराली को इकट्ठा कर बंडल बनाया जाएगा, जिसे पशुओं के चारे के रूप में आसानी से उपयोग किया जा सकेगा। केवीके के वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डॉ. संजय कुमार राय ने जानकारी दी कि जरूरतमंद किसानों को यह मशीन निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. राय ने किसानों से अपील की है कि वे पराली न जलाएं और मशीन का उपयोग कर पराली को चारे में बदलें। गाड़ियों से अवैध वसूली करने वाला गिरफ्तार तरैया, एक संवाददाता।स्थानीय थाना पुलिस टीम ने वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार तरैया बस स्टैंड में छापेमारी कर वाहनों से अवैध रूप से रुपये वसूली करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त गिरफ्ता...