कोडरमा, अक्टूबर 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। आईसीएआर राष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान, कटक (ओडिशा) के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र कोडरमा में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना और अन्य कृषि योजनाओं का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रव्यापी शुभारंभ के दौरान लाइव प्रसारण से जुड़ा रहा। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न पंचायतों से लगभग 400 किसान शामिल हुए। जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंडों के एटीएम और बीटीएम अधिकारी तथा कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। किसानों को नई तकनीकों और योजनाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत किसानों के पंजीकरण और स्वागत भाषण से हुई, जिसे डॉ. चंचिला कुमारी ने दिया। डॉ. ए. के. राय ने केवीके की गतिविधियों और मुख्य फसलों के उन्नत पैकेज ऑफ प्रैक्टिसेज की जानकारी ...