चतरा, मार्च 3 -- चतरा, प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र चतरा के संविदाकर्मी अपने नियमितिकरण को लेकर सोमवार को केवीके में ताला जड़ दिया। ताला लगाकर कर्मी वहीं गेट के पास ही बैठ गये। जब लोग अपने कार्यालय के समय पर वहां पहुंचे तो आंदोलन कर रहे कर्मियों ने ताला को नहीं खोलने दिया। बाद में केवीके के जिला समन्वयक रंजय कुमार सिंह ने किसी तरह से आंदोलन कर रहे कर्मियों को समझा बुझाकर कार्यालय के ताला को खुलवाया, तब जाकर कार्यालय में काम हुआ। मालुम हो कि उक्त संविदाकर्मियों ने पूर्व में हीं आवेदन देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। बताया गया कि 28संविदाकर्मी ने झारखंड हाईकोर्ट में अपने नियमितिकरण के लिये याचिका दायर किया था, जिसमें कोर्ट ने सभी को नियमित करने का आदेश सितम्बर 2021 में दिया पर विश्वविद्यालय ने सिर्फ एक कर्मी शुभाकर कुमार का नियमितिकरण किया, ब...