कौशाम्बी, मई 5 -- कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने सोमवार को मृदा स्वास्थ्य और उर्वरता में सुधार के लिए सिकंदरपुर बजहा और आलम चंद गांव के खेतों से मिट्टी की जांच के लिए नमूना एकत्रित किया। इस दौरान उन्होंने मृदा स्वाथ्य कार्ड योजना के तहत किसानों को निःशुल्क मिट्टी की जांच के लिए प्रेरित किया। कृषि विज्ञान केंद्र के मृदा वैज्ञानिक एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. मनोज कुमार सिंह ने किसानों को मृदा नमूना तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने में मिट्टी की जांच के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। उन्होंने खेत की मिट्टी का संकलन कर कहा कि परीक्षण के बाद कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। कृषक खरीफ की फसलों में कार्ड में दी गई निर्धारित मात्रा के अनुसार संतुलित उर्वरक का प्रयोग कर उत्पादन लागत को कम कर सकते हैं। संतुलित ...