मुजफ्फर नगर, नवम्बर 22 -- कृषि विज्ञान केंद्र, चितौडा के तत्वावधान में फसल अवशेष प्रबंधन जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वामी कल्याण देव एसडी इंटर कालेज शुकतीर्थ में शनिवार को पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पेंटिंग में किरणप्रीत कौर व अभिनव प्रथम तथा निबंध प्रतियोगिता में दिव्यांशु व विवेक प्रथम रहे। समापन पर विजेताओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन पर कृषि विज्ञान केन्द्र की वैज्ञानिक डा. रीना ने कहा कि फसल अवशेषों को मिट्टी में मिला कर भूमि को उपजाऊ बनाया जा सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र की गृह वैज्ञानिक डा. पूजा ने विद्यार्थियों को पराली जलाने से उत्सर्जित होने वाली गैसों और इससे वायुमंडल एवं मानव के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद केंद्र के प्रभारी अधिक...