जहानाबाद, नवम्बर 17 -- मेहन्दीया, एक संवाददाता प्रखंड स्थित लोदीपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों सहित अन्य कर्मियों ने एकदिवसीय कलमबद्ध हड़ताल का आयोजन किया। इस प्रदर्शन का उद्देश्य केभीके के कर्मियों के लंबे समय से लंबित मांग जैसे वेतन, सामान्य वेतन और भत्तों का नियमित एवं समय पर भुगतान, प्रमोशन तथा ग्रेच्युटी एवं अवकाश नगदी करण जैसे सेवानिवृत्ति लोगों को अन्य सरकारी संस्थाओं के समान लागू करने की और संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए किया गया। प्रदर्शन सोमवार की सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...