कोडरमा, अप्रैल 10 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर की विषय वस्तु विशेषज्ञ डॉ चंचिला कुमारी और विषय वस्तु विशेषज्ञ पादप रोग विज्ञान नुपुर चौधरी ने प्रखंड के रेभनाडीह निवासी प्रगतिशील किसान मुरलीधर यादव का बागवानी का निरीक्षण किया। इस दौरान वैज्ञानिकों ने प्रगतिशील किसान मुरलीधर यादव द्वारा लगाए गए आम बागवानी के साथ मल्टी पर्पस खेती का निरीक्षण किया। इस दौरान किसान द्वारा लगाए गए खीरा, करेली, कद्दू, भिंडी सहित कई प्रकार के सब्जियों का अवलोकन किया। इस दौरान वैज्ञानिकों ने बागवानी क्षेत्र में सब्जियों की खेती के लिए उपयोगी तकनीकों की जानकारी दी। साथ ही कीट और रोग प्रबंधन, खेत को अनावश्यक कीटों से बचाने के उपाय, फसल चक्र की उपयोगिता और ग्रीष्मकालीन सब्जियों की खेती से संबंधित जानकारी साझा की। कृषि वैज्ञानिक डॉ चंचिला कुमारी ने...