पूर्णिया, सितम्बर 17 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ ने आदिवासी महिला-पुरुषों के सशक्तिकरण और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया। एक ओर अनुसूचित जनजाति योजना के तहत कृषक प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, वहीं दूसरी ओर पोषण माह के अवसर पर एनडी रुंगटा उच्च विद्यालय जलालगढ़ में छात्रों को संतुलित आहार के लाभों से अवगत कराया गया। कृषि विज्ञान केंद्र जलालगढ़ के तहत आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जलालगढ़ प्रखंड के सीमा वैसा गांव से 30 आदिवासी महिलाएं शामिल हुईं। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. के. एम. सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम आदिवासी समुदाय को कृषि के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उन्होंने पोषण वाटिक...