बस्ती, फरवरी 28 -- बस्ती। कृषि विज्ञान केंद्र में बनकटी, रुधौली और हर्रैया ब्लॉक की आजीविका सखियों ने एक दिवसीय भ्रमण किया। जिला प्रशिक्षण अधिकारी की अगुवाई में केंद्र प्रभारी डॉ. पीके मिश्रा ने महिलाओं को केंद्र पर स्थापित विभिन्न सजीव इकाइयों पाली हाउस, नेट हाउस, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, बकरी पालन, बीज उत्पादन और मातृ-वृक्ष पौधशाला के बारे में जानकारी दी। महिलाओं को सब्जी एवं फल पौध नर्सरी तैयार करने की विधि और इससे होने वाले आर्थिक लाभों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीवी सिंह ने वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं पशुपालन की विस्तृत जानकारी प्रदान की। डॉ. अंजली वर्मा ने पोषण वाटिका में सब्जियों एवं फलों के चयन, उनके मानक ले-आउट और मूल्यवर्धित उत्पादों पर चर्चा की। वहीं, हरिओम मिश्रा ने अनाजों के भंडारण एवं संरक्ष...