बिजनौर, नवम्बर 12 -- कृषि विज्ञान केन्द्र, नगीना पर वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी वर्ष 2026 हेतु कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई। मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ से आये डा. पीके सिंह, निदेशक प्रसार,डा. यूपी शाही, निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण, डॉ. पीके सिंह, प्राध्यापक एवं डॉ. एसके त्रिपाठी, प्राध्यापक उपस्थित रहे। जिला स्तर से जिला कृषि अधिकारी जसवीर तेवतिया, उप कृषि निदेशक डा. घनश्याम वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा,उप पशु चिकित्साधिकारी डा. रजनीश, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजेश सिंह एवं वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सम्मानित सदस्य तथा एफपीओ के डारेक्टर व अन्य कृषक बन्धु उपस्थित रहे। मौके पर केंद्र के वैज्...