गोरखपुर, जनवरी 25 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र, बेलीपार में शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं उत्तर प्रदेश गीत से हुई। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. एस.के. यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश कृषि उत्पादन, दुग्ध एवं सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में देश में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र किसानों तक नवीन तकनीक, उन्नत बीज, प्राकृतिक खेती एवं कृषि यंत्रीकरण की जानकारी पहुंचाने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिकों डॉ. एस.पी. सिंह, डॉ. एस.के. सिंह, डॉ. कंचन, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. मनोज कुमार एवं डॉ. शिवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्नत कृषि तकनीक, जल संरक्षण, मृदा स्वास्थ्य, डिजिटल एवं जलवायु अनुकूल खेती पर जानकारी दी गई। प्रगतिशील ...