विकासनगर, नवम्बर 17 -- मल्टीपल एक्शन ग्रुप फॉर इंटीग्रेटेड रूरल डेवलपमेंट सोसायटी धर्मावाला की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री हुनर योजना के तहत ढकरानी में जैविक खेती और हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई। शिविर में ग्रामीणों को प्रशिक्षण देने के साथ उन्हें 2500 रुपए भत्ता भी दिया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन करते हुए वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भारत की आत्मा उसके गांवों में बसती है। देश की आधी से अधिक आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है। उसकी समृद्धि के बिना भारत का समग्र विकास संभव नहीं। केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाओं के जरिए गांवों को आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी रूप से मजबूत बना रही हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विकास से ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास संभव है। देश का कृषि क्षेत्र जितना...