देहरादून, जून 20 -- श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय और कनाडा के ऑटोरियो स्थित गुएल्फ विश्वविद्यालय कृषि विकास के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। शुक्रवार को दोनों के बीच इसे लेकर एक समझौता हुआ। आनलाइन मोड में हुए इस एमओयू में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ. लोकेश गंभीर और गुएल्फ विश्वविद्यालय की ओर से प्लांट साइंस कॉलेज के डीन डॉ. जॉन क्रैनफील्ड ने हस्ताक्षर किए। डा. लोकेश ने बताया कि यह एमओयू कृषि शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार मे सहयोग को प्रोत्साहित करने के एक नए अध्याय की शुरूआत है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास और कुलपति प्रो. कुमुद सकलानी ने दोनों विवि को इसके लिए शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...