नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था को तीन ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने के लिए देश की कृषि विकास दर को पांच प्रतिशत करनी होगी। शिवराज सिंह देशभर के कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और भारतीय कृषि अनुसंधान संगठन (आईसीएआर) संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 50 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 18 प्रतिशत कृषि क्षेत्र का योगदान है। आने वाले समय में भी खेती अर्थव्यवस्था के केंद्र में रहेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत का निर्माण और विकसित भारत के लिए विकसित खेती और समृद्ध किसान सरकार का मूलमंत्र है। केंद्री...