पूर्णिया, नवम्बर 22 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। एग्रीकल्चर साइंस की पढ़ाई के बाद कृषि और व्यवसाय के क्षेत्र में रोजगार करना चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा अवसर है। कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र योजना भारत सरकार की एक योजना है, जिसका उद्देश्य कृषि स्नातकों और डिप्लोमा धारकों के लिए स्व-रोजगार के अवसर पैदा करना और किसानों को विशेषज्ञ सलाह और सेवाएं प्रदान करके कृषि विकास को बढ़ावा देना है। यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा नाबार्ड और मैनेज हैदराबाद के सहयोग से चलाई जाती है। इसके तहत 32 तरह की कृषि और व्यवसाय की गतिविधि के लिए आपको सरकारी मदद मिल सकती है। कृषि क्लिनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र (एग्री क्लीनिक एंड एग्री बिजनेस सेंटर) योजना अंतर्गत नाबार्ड द्वारा सभी बैंकर्स के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन एसबीआई प्रशासनिक ...