मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में कृषि वानिकी योजना के तहत अधिक से अधिक पौधरोपण कराने का लक्ष्य लिया गया है। इसके लिए तिरहुत वन प्रमंडल पदाधिकारी नरीन्द्र पाल सिंह ने अलग-अलग टीमें बनाकर योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में लोगों को जानकारी देने कहा है। उन्होंने बताया कि किसान को आवेदन करने के लिए लगान रसीद या भू-स्वामित्व प्रमाणपत्र के साथ आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छाया प्रति और दस रुपये प्रति पौधा जमा कराया जा रहा है। सागवान, महोगनी, जामुन, अर्जुन, कदम, शीशम, बेल, अमरूद, नींबू, शरीफा, आंवला आदि कई तरह के पौधे लगाने का अवसर दिया जा रहा है। तीन साल के बाद विभाग द्वारा उत्तरजीविता के आधार पर प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रति पौधा 60 रुपये एवं सुरक्षित जमा राशि 10 रुपये प्रति पौधों की वापसी...