मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तिरहुत वन प्रमंडल मुजफ्फरपुर ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण कृषि वानिकी योजना शुरू की है। वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ जमीन की लगान रसीद या भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति और आधार कार्ड की छाया प्रति लगाएंगे। किसानों को पौधा उपलब्ध कराया जाएगा। प्रति पौधा दर 10 रुपये रखा गया है जो आवेदन के समय जमा करना होगा। तीन साल तक पौधा जीवित रहता है तो उनका जमा किया गया 10 रुपये प्रति पौधे के साथ 60 रुपये प्रति पौधा उत्तरजीविता के आधार पर प्रोत्साहन राशि उनके बचत खाता में विभाग डालेगा। वन प्रमंडल पदाधिकारी ने कहा कि किसान इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये और हरियाली बढाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...