रुडकी, अगस्त 26 -- विद्या विकासिनी इंटर कॉलेज में मंगलवार को कृषि वर्ग के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए मंगलवार को वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को कृषि यंत्रों के उपयोग के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कृषि विशेषज्ञ राजवीर सिंह ने बताया कि आज के समय में खेती पहले की तुलना में कहीं अधिक सुविधाजनक हो गई है। जिसका श्रेय आधुनिक कृषि यंत्रों को जाता है। ये यंत्र किसानों की मेहनत को कम करने के साथ-साथ समय की भी बचत करते हैं। जिससे खेती अधिक लाभकारी बन गई है। बताया कि इन यंत्रों की मदद से किसान कम समय में अधिक कार्य कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने के लिए सरकार द्वारा अनुदान भी दिया जा रहा है। इस दौरान पर डॉ. दीपक सालार, अनुज कुमार, अश्वनी शर्मा, सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...