रामपुर, सितम्बर 1 -- केमरी। नगर स्थित पीएचसी पर रविवार को कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने पहुंचकर निरीक्षण किया और यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं एवं व्यवस्थाओं का आकलन किया। कृषि राज्यमंत्री ने चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुविधा और स्वास्थ्य मेरे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...