रामपुर, सितम्बर 9 -- रामपुर। कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्यासागर मिश्र, डीसीबी के अध्यक्ष मोहनलाल सैनी और भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग में नवनियुक्त कनिष्ठ सहायकों को कलक्ट्रेट सभागार में नियुक्ति पत्र बांटे गए। इस दौरान प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी कराया गया। कार्यक्रम में कृषि राज्यमंत्री ने कनिष्ठ सहायकों को बधाई देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी व समर्पण भाव से करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. सत्य प्रकाश, सीएमएस डॉ. ब्रजेश चंद्र सक्सेना, एसीएमओ डा. संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...