रामपुर, सितम्बर 21 -- अजीतपुर स्थित सांवरिया फार्म में उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेला सह प्रदर्शनी, जागरूकता गोष्ठी व तिलहन मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काटकर कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किसान गोष्ठी का शुभारंभ किया। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पराली न जलाएं। पराली जलाने से पर्यावरण तो प्रदूषित होता है, इससे भूमि में मौजूद सूक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं, जिससे भूमि की उर्वरा शक्ति प्रभावित होती है। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं यथा-सोलर पम्प योजना, कृषि यंत्रीकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्राकृतिक खेती, मिलेट्स की खेती आदि के बारे में विस्तार से बत...