गोरखपुर, जनवरी 13 -- जिले में 36 कृषि रक्षा रसायन प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण, 12 नमूने जांच के लिए भेजे कृषि विभाग की तीन टीमों ने तहसीलदारों के साथ किया निरीक्षण गोरखपुर, निज संवाददाता। किसानों को गुणवत्तायुक्त कृषि रक्षा रसायन उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई की है। जिले में चलाए गए विशेष अभियान के तहत गठित तीन टीमों ने मंगलवार को 36 कृषि रक्षा रसायन (पेस्टीसाइड) विक्रय प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने 12 नमूने लेकर उसे जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया। साथ ही अनियमितता पाए जाने पर एक प्रतिष्ठान का लाइसेंस निलंबित कर दिया और छह दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। यह कार्रवाई प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश के निर्देश पर मंगलवार को जिले भर में की गई।...