महाराजगंज, जनवरी 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा ब्लाक स्थित कृषि रक्षा इकाई से एक ट्रैक्टर-ट्राली पर लाद कर भेजी जा रही 17 बोरी मूंगफली के बीज को लोगों ने पकड़ लिया है। हियुवा के पूर्व जिला संयोजक सतीश सिंह ने इसका वीडियो और फोटो बनाकर उच्चाधिकारियों को सूचित किया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में मौके पर कुछ क्षेत्रीय लोगों की भीड़ लग गई। मौजूद लोगों ने कहा कि उक्त केन्द्र पर किसानों को सिर्फ परेशान किया जाता है। किसानों को बीज देने में आनाकानी की जाती है। लोगों का आरोप है कि बीज को बेंचने के लिए भेजा जा रहा था। इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। ब्लाक में स्थित कृषि रक्षा इकाई पर ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी करवाकर उसमें किसानों को बांटने के लिए सरकार की ओर से आए मूंगफली के बीज को लोड कराया जा रहा था। इसी बीच हियुवा ...