बुलंदशहर, जुलाई 12 -- कीटनाशक की गुणवत्ता परखने को जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने गुरुवार को छापेमारी की। अभिलेख अपूर्ण मिलने पर चार को नोटिस भेजे गए हैं। गुरुवार को जिला कृषि रक्षा अधिकारी अर्चना प्रकाश वर्मा शिवाली क्षेत्र में पहुंची। उन्होंने प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर कीटनाशकों को चेक किया। क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से चार कीटनाशक के नमूने भी भरे और इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। इसके अलावा दुकानों पर रजिस्टर अधूरे मिलने, बिल बाउचर आदि अव्यवस्थित मिलने पर चार संचालकों को नोटिस जारी कर जबाव-तलब किया है। उन्होंने बताया क यह कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...