सिमडेगा, अक्टूबर 21 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कृषि विभाग अंतर्गत समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला योजना की जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की समीक्षा की गई। बैठक में डीईओ माधुरी टोप्पो ने बताया कि जिले में कृषक पाठशाला स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पाठशाला के माध्यम से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक का प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे उन्नत खेती की दिशा में अग्रसर हो सकें। इसके अलावे उन्होने विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। डीसी कंचन सिंह ने संस्था द्वारा क्रियान्वित गतिविधियों की भुगतान विवरणी की समीक्षा करते हुए कार्य के अनुरूप वाउचर का मिलान सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होने कहा कि लंबित योज...