लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खेती-किसानी से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराएं। मंगलवार को विधानभवन स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन की समीक्षा करते हुए सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती से मिट्टी की उर्वरता और जल संरक्षण सुनिश्चित होगा तथा किसानों को जैविक उत्पादों की बाजार में अच्छी कीमत प्राप्त होगी। उन्होंने कृषकों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण और संसाधन केंद्रों का लाभ उठाकर प्राकृतिक खेती की तकनीकों को अपने खेतों में लागू करें। बैठक में प्रस्तुत आंकड़...