बुलंदशहर, मई 28 -- डीएम श्रुति ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में कृषि विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर उन्हें योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने के लिए कहा है। डीएम ने कहा कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती से जोड़ा जाए और कलस्टर बनाकर जिले में जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम श्रुति ने जिला कृषि अधिकारी से जिले में उवर्रक एवं बीज की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उप निदेशक कृषि द्वारा जिले में संचालित समस्त योजनाओं के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया गया कि नई योजना नेचुरल फार्मिंग जो कि गंगा नदी के किनारे वाले ग्रामों में संचालित होना प्रस्तावित है। इसमें कृषि सखी चयन पूर्ण होने के साथ क्लस्टर चयन के कार्य की प्रगति जारी है। यूपी डास्प के कोर्डिनेटर के द्वारा दस नए एफपीओ बनाने हेतू ब्लॉकवार लक...