साहिबगंज, अगस्त 27 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। साहिबगंज जिला सहित पूरे राज्य में अब कृषि योग्य व परती भूमि की सटीक पहचान के लिए जल्द एक बड़ा सर्वे शुरू होने जा रहा है। इस सर्वे के आधार पर जिले से लेकर राज्यस्तर तक विस्तृत डाटाबेस तैयार किया जाएगा । इससे कृषि योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा। राज्य के सभी जिलों में इस महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) यानी सानी प्रज्ञा केंद्र को दी गई है। जिले के प्रज्ञा केंद्र जिला प्रबंधक आलोक आनंद ने बताया कि खेतीहर और परती भूमि के सर्वे का काम राष्ट्रीय स्तर पर किया जाना है। इसके लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय और केंद्रीय आईटी मंत्रालय के बीच औपचारिक करार हो चुका है। करार के अनुसार, आईटी मंत्रालय की इकाई सीएससी को जिलास्तर पर सर्वे कर सभी जरूरी डेटा तैयार करने की जिम्...