गढ़वा, जुलाई 2 -- मझिआंव। नगर पंचायत मझिआंव क्षेत्र अंतर्गत सभी वार्डो में शिविर का आयोजन किया जाएगा। उसकी शुरुआत वार्ड नंबर 6 के लोहारपुरवा से की गई। नगर पंचायत के सिटी मैनेजर जितेश कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कृषि योग्य भूमि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने पर उसकी जांच की जाएगी। जांच में कृषि योग्य भूमि की पुष्टि होने पर उसपर होल्डिंग टैक्स नहीं लिया जाएगा। उक्त संबंध में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। विभाग के निर्देशानुसार कृषि योग सभी भूमि को होल्डिंग टैक्स से मुक्त करने के लिए कागजातों की जांच प्रक्रिया शुरू की गई है। कृषि भूमि धारक 4 जुलाई से 8 जुलाई तक अपना -अपना कृषि योग्य भूमि से संबंधित दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। मौके पर जितेंद्र कुमार गुप्ता, राजस्व निरीक्षक नीतीश कुमार, स्नेही आनंद, रोहित कुमार सहित अन्...