छपरा, मार्च 10 -- छपरा। बाजार समिति प्रांगण में आयोजित कृषि यांत्रिकीकरण-सह-जैविक प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने किया। जिला परिषद की अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, जिला कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। मेले में कृषि यांत्रिकीकरण, जैविक खेती और आधुनिक कृषि तकनीकों से जुड़े विभिन्न स्टॉल लगाए गए हैं, जहां किसानों को नवीनतम कृषि उपकरणों, जैविक खाद और कीटनाशकों की जानकारी दी जा रही है। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि कृषि यंत्रीकरण से खेती की लागत घटेगी और उत्पादन में वृद्धि होगी। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सरकार की ओर से किसानों को अनुदान पर आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मेले में...