मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कृषि विभाग परिसर में आयोजित दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला में अनुदानित कृषि यंत्रों की खरीदारी के द्वारा की गई। मेले में दो दिनों में करीब 40 लाख रुपए के कृषि यंत्र की बिक्री हुई। इसमें सर्वाधिक रीपर कम बाइंडर कृषि यंत्र की बिक्री हुई। इसके अलावा थ्रेसर,रोटावेटर,सुपर सीडर आदि कृषि यंत्रों की खरीदारी किसानों के द्वारा की गई। कृषि मेले में मैन्युअल किट में कृषि यंत्र भी आकर्षण का केंद्र रहे। इस मैन्युअल किट पर कुल लागत 1000 रुपए पर 800 रुपए अनुदान का लाभ किसानों को मिला। उप निदेशक (कृषि अभियंत्रण) अखिलेश कुमार ने बताया कि कृषि मेले में कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए किसानों को 1892 स्वीकृति पत्र निर्गत किए गए थे। कृषि यांत्रिकीकरण योजना के तहत 91 कृषि यंत्रों पर 40 से 80 प्रतिशत त...