मधुबनी, जनवरी 3 -- रहिका,निज संवाददाता। दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला संयुक्त कृषि भवन परिसर में कृषि विभाग आयोजित करने जा रही है। किसान मेला का कार्यक्रम जनवरी 5 एवं 6 को आयोजित होगा। जिला कृषि पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी ने बताया कि कृषि यांत्रिकीकरण मेला में यंत्र क्रय करने के लिए किसानों के आवेदन के अनुसार परमिट निर्गत किया गया है। मेला में विभिन्न प्रकार के छोटे एवं बड़े कृषि यंत्र किसान अपने पसंद के अनुसार खरीद सकेंगे। सहायक उप निदेशक अभियंत्रण पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि किसान मेला में 91 प्रकार के गुणवत्तापूर्ण कृषि यंत्र विभिन्न स्टाल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...