पलामू, जनवरी 29 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। कृषि यांत्रिकीकरण को प्रोत्साहित करने और कृषि उपकरण बैंक स्थापना की दिशा में चल रहे प्रयास की प्रगति की मंगलवार को पलामू समाहरणालय में समीक्षा की गई। दोनों योजनाओं से संबंधित भूमि संरक्षण विभाग को प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन के लिए बुलाई गई बैठक में खेती के माध्यम से किसान की आय को बढ़ाने की दिशा में प्रयास तेज करने का निर्देश उपायुक्त शशि रंजन ने दिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने किसानों के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कृषि यांत्रिकीकरण की प्रोत्साहन योजना से किसानों को लाभान्वित कर उनकी आय में वृद्धि की जाएगी। किसान कृषि यंत्र का स्वयं उपयोग करेंगे एवं अन्य कृषकों को भाड़े पर उपलब्ध कराकर अपनी आय में वृद्धि कर सकेंगे। बैठक के दौरान राज्य योजना अंतर्गत वित्तीय वर...