बिहारशरीफ, दिसम्बर 2 -- कृषि यंत्र बैंक के तर्ज पर कस्टम हायरिंग सेंटर की होगी स्थापना सेंटर में फसल अवशेष प्रबंधन के रहेंगे यंत्र, 12 लाख मिलेगा अनुदान पहले चरण में जिले के तीन किसानो को सेंटर स्थापित करने का मिलेगा मौका फोटो 02 शेखपुरा 01 - जिला क़ृषि कार्यालय। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। क़ृषि बैंक के तर्ज पर ही क़ृषि विभाग जिले में कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना करायेगा। सेंटर में आधुनिक क़ृषि यंत्र होंगे, जो लाभुक को 12 लाख के अनुदान पर मिलेगा। खासकर सेंटर में फसल अवशेष प्रबंधन के क़ृषि यंत्रों को प्रधानता मिलेगी। कस्टम हायरिंग सेंटर भी क़ृषि यंत्र बैंक की तरह ही काम करेगा, जहां किसानों को काम के लिए क़ृषि यंत्र भाड़ा पर मिलेगा। यहां बाजार दर से काफी कम दाम में किसानों को यंत्र मिलेंगे। जिला क़ृषि पदाधिकारी (डीएओ) सुजाता कुमारी ने बताया क...