बिहारशरीफ, सितम्बर 23 -- कृषि यंत्र बैंक : लॉटरी से आज होगा आवेदकों का चयन 20 यंत्र बैंक खोलने के लिए 92 लोगों ने दिया है आवेदन डीडीसी की देखरेख में लॉटरी से चयन की प्रक्रिया होगी पूरी बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत इस बार जिले में 20 कृषि यंत्र बैंक खुलने हैं। इसके लिए करीब 92 किसानों ने आवेदन दिया है। आवेदकों का लॉटरी के आधार पर चयन किया जाएगा। बुधवार को डीडीसी की देखरेख में लॉटरी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है। खास यह कि 20 में से 10 कस्टम हायरिंग सेंटर तो नौ स्पेशल कस्टम हायरिंग सेंटर बनेंगे। जबकि, एक फॉर्म मशनरी बैंक खोला जाएगा। 15 अगस्त तक इच्छुक किसानों से आवेदन लिये गये थे। आवेदकों की सत्यापन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। अच्छी बात यह कि प्रत्येक कस्टम हायरिंग सेंटर की लागत...