भभुआ, नवम्बर 28 -- विधायक और जिला पदाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित हुआ कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में लॉट्री सिस्टम से स्वीकृति पत्र किसानों को उपलब्ध कराए गए (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा शुक्रवार को कैमूर जिले के 703 किसानों को कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया। भभुआ विधायक भरत बिंद व डीएम सुनील कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग द्वारा यंत्रों की खरीदारी के लिए ऑन लाइन के माध्यम से स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया। कृषि विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अनुदानित दर पर आधुनिक कृषि यंत्रों की खरीदारी के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26, वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में कुल 4236 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुआ था। आव...