गोपालगंज, नवम्बर 18 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। यांत्रिकीकरण योजना के तहत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग ने परमिट जारी कर दिया है। परमिट का इंतजार कर रहे किसान अब अपनी पसंद के कृषि यंत्र खरीद सकेंगे। कृषि विभाग ने कृषि यंत्र खरीदने के लिए आवेदित किसानों का चयन इस बार भी लॉटरी विधि से किया है। ज्ञात हो कि आधुनिक तकनीक से खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराती है। इसी के तहत कृषि यांत्रिकीकरण मेला भी लगाया जाना है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2025-26 में जिले को 4 करोड़ 33 लाख 71 हजार रुपये अनुदान देने का लक्ष्य दिया गया है। किसान पिछले माह से आवेदन कर परमिट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण परमिट जारी नहीं हो पा रहा था। चुनाव...