सीतापुर, अगस्त 7 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में गठित, जिला स्तरीय कार्यकारी समिति (डीएलईसी) के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यन्त्रों/कृषि रक्षा उपकरणों के लाभार्थियों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से कराया गया। जनपद के विकास खण्डों में लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों का चयन निर्विवाद रूप से पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया गया। चयन का संदेश मोबाइल पर मिलने से किसानों में खुशी का माहौल देखने का मिला, किसानों द्वारा ई-लॉटरी प्रक्रिया को सराहा गया। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया ई-लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन किया गया है इससे जनपद के सभी किसानों को यंत्रों पर अनुदान पाने का समान अवसर प्राप्त होगा और यंत्र बुकिंग के समय सर्वर व्यस्त होने की परेशानियों से निजात मिल सकेगी।...