बोकारो, नवम्बर 11 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी अंचल के साथ साथ अन्य अंचल के ग्रामीण किसान पुराने कृषि पद्वति को तौबा करते हुए अब कृषि यंत्र आधारित खेती करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कल तक खेतों में तैयार धान की कटाई ,खेत से मैदान तक उठाने,खलिहान में तैयार धान को झाड़ने,बिचाली को साफ सफाई करने जैसे काम मजदूर करते थे। इसी बीच युवाओं का आधानुकि समय में जिंस पेंट पहनकर हाथ में मोबाईल लेकर खेतों में काम करना प्रतिष्ठा के खिलाफ समझते हैं जिसके कारण खेतों में काम करने वाले मजदूर गांव देहात में नहीं मिल रहा था। मध्श्म वर्ग के किसान,बड़े किसान के लिए खेती करने में परेशानी होने लगी और बाध्य होकर लोगों का धान की खेती पर मोह भंग होने लगा था परंतु जैसे जैसे समय बीता रोज नए नए अविष्कार होते गया और अब एक समय आया है कि पुन: गांव देहात के कृषक कृषि का...