चंदौली, नवम्बर 20 -- चंदौली। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कार्यालय में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष विभागीय पोर्टल पर ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों एवं किसानों का चयन की प्रक्रिया 21 नवंबर शुक्रवार को सुबह 11 बजे की जाएगी। उप कृषि निदेशक भीमसेन ने बताया कि कृषि यन्त्रीकरण योजनाओं में कृषि यंत्र एवं कृषि रक्षा उपकरण रोटावेटर, चैप कटर, मल्टी क्राप थ्रेसर, लेजर लैण्ड लेवलर, स्ट्रा रीपर, मिनी राइस मिल, हैरो, कल्टीवेटर, कम्बाईन हार्वेस्टर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, कस्टम हायरिंग सेन्टर आदि पर अनुदान उपलब्ध कराए जाने के लिए कृषकों का चयन किया जाएगा। इसमें जिले के सभी कृषक अपनी इच्छानुसार उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...