प्रयागराज, फरवरी 23 -- सेक्टर नौ में कलशद्वार के पास आयोजित पांच दिवसीय किसान मेले में रविवार को आयोजित विविध कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में किसानों की सहभागिता रही। मेले में लगी कृषि प्रदर्शनी में किसानों ने आधुनिक खेती संबंधी बीज, जैविक खाद, कृषि यंत्र और योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। तकनीकी सत्र में सूचनातंत्र का सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कृषि वैज्ञानिकों ने विचार विचार व्यक्त किए। कृषि विज्ञान केंद्र नैनी के वैज्ञानिक जीपीएम सिंह ने कहा, यदि खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग करने से रोजगार सृजन के साथ अतिरिक्त आय भी होगी। शुआट्स के कृषि वैज्ञानिक डॉ़ मनीष केसरवानी ने कहा कि मोटे अनाज पोषण तत्वों से भरपूर होते हैं। 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया, जिससे मोटे अनाजों का महत्व बढ़ गया। इस...