कौशाम्बी, जून 26 -- कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेजिड्यू एवं अन्य योजना अन्तर्गत कृषकों को कृषि यंत्र अनुदान पर दिये जाने हैं। उप कृषि निदेशक सतेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इसमें हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेन्टर, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, लेजर लैण्ड लेबलर, पॉवर आपरेटेड चेपकटर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, कल्टीवेटर, रोटावेटर, थ्रेसर, मेज सेलर, पावर टिलर, पावर बीडर, तिरपाल, ट्रैक्टर माउण्टेन स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, ऑयल एक्सट्रेक्शन यूनिट/मिनी ऑयल मिल एक्सट्रेक्शन यूनिट, मिनी राइस मिल, सुपर सीडर, जीरोटिल सीडड्रिल, बेलिंग मशीन, फसल अवशेष प्रबन्धन के प्रमुख कृषि यंत्र एवं अन्य कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि...