मऊ, अक्टूबर 25 -- मऊ, संवाददाता। कृषि विभाग ने वर्ष 2025-26 के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। किसान 29 अक्तूबर 2025 की रात 12:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन कृषि यंत्रों पर 50 प्रतिशत से लेकर 75 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। कृषि उपनिदशक सत्येंद्र चौहान ने बताया कि बुकिंग सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन (SMAM) और प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ रेजि ड्यू (CRM) योजनाओं के तहत की जा रही है। इच्छुक किसान विभागीय पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर किसान कॉर्नर के अंतर्गत यंत्र बुकिंग प्रारंभ लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। बताया कि पूरे जनपद के किसान कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं। इसमें पराली प्रबंधन, जुताई, बुवाई और कटाई से स...