देवरिया, जून 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। कृषि यंत्रों पर अनुदान को ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। इसमे किसानों को एक दर्जन कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा। कृषि विभाग की वेबसाइट पर 12 जुलाई तक पंजीकरण होगा। 10 हजार से लेकर 1 लाख तक के कृषि यंत्र पर 25 00 रूपया तथा उससे अधिक मूल्य पर 5000 रूपया आनलाइन टोकन मनी जमा करनी होगी। ई लॉटरी के माध्यम से कृषि यंत्रों के लाभार्थियों का चयन किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा संचालित सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू एवं अन्य योजनाओं के तहत कृषकों को विभिन्न कृषि यंत्रों पर अनुदान प्रदान देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इनमें कृषि यंत्रों के कस्टम हायरिंग सेंटर, फार्म मशीनरी बैंक, कृषि ड्रोन, कम्बाइन हार्वेस्टर वि...