आजमगढ़, अगस्त 9 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से कंबाईन हार्वेस्टर, रोटावेटर, मल्टी क्राप थ्रेसर, सुपर सीडर आदि कृषि यंत्रों के 89 लाभार्थियों का चयन किया गया। कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कंबाईन हार्वेस्टर, रोटावेटर, मल्टी क्राप थ्रेसर, सुपर सीडर, स्माल गोदाम, लेजर लैंडे लेवलर, हैरो, कल्टीवेटर आदि के लिए किसानों का चयन किया गया। उप कृषि निदेशक आशीष कुमार ने बताया कि एसएमएएम एवं इन-सीटू योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 के लिए किसानों ने बुकिंग कराई थी। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अधिक बुकिंग होने की स्थिति में ई-लॉटरी के माध्यम से चयन किया गया है। जिले में 89 कृषकों को ई-लॉटरी के माध्यम से चयन कर 30 दिन के अंदर यंत्र क्रय करते हुए विभाग...