हरदोई, नवम्बर 21 -- हरदोई। कृषि में आधुनिक यंत्रों के प्रयोग को बढ़ाने एवं बेहतर प्रबंधन के लिए शुरू की गई सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के दूसरे चरण में ई लॉटरी से किसानों का चयन किया जाएगा। उपनिदेशक सतीश चंद्र पांडे ने बताया योजना के तहत कस्टम हायरिंग सेंटर एवं फार्म मशीनरी बैंक, कृषि ड्रोन इत्यादि के अंतर्गत किसानों हेतु विभिन्न कृषि यंत्रों की चयन प्रक्रिया ई-लॉटरी के माध्यम से पूरी की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय गठित समिति एवं किसानों की उपस्थिति में 21 नवंबर को कृषक सभागार में ई- लॉटरी निकाली जाएगी। उप कृषि निदेशक ने किसानों से अनुरोध किया वो 21 नवंबर को होने वाली ई-लॉटरी प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। उपस्थित किसानों के समक्ष कृषि यंत्रों के चयन की पारदर्शी प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी...