बागपत, अगस्त 8 -- कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय चयन समिति, कृषि विभाग व कृषकों की मौजूदगी में रोटावेटर एवं फरोरोर मशीन आदि के लिए किसानों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। 172 कृषकों द्वारा आवेदन किए गए। जिसमें से 52 कृषकों का चयन सफलतापूर्वक किया गया। उप कृषि निदेशक विभाति चतुर्वेदी ने बताया कि बागपत एवं संबंधित विकासखंडों के कृषि अधिकारियों की देखरेख में की गई। चयन प्रक्रिया में विभिन्न ब्लॉकों के किसानों का चयन किया गया। चयनित किसानों को कृषि यंत्र हाईटेक हब एवं कृषि यंत्र कस्टम हायरिंग सेंटर से अनुदान प्राप्त दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, महेश खोखर, ओमवीर सिंह, दुष्यंत, जयवीर, विपिन, संजीव कुमार, रामकिशोर, युसूफ, राजवीर, जगबीर, बालकिशन, मनवीर, देवेंद्र, सुनील, विजय व वीरमति आदि कृषक शामिल हुए।...