सीवान, जुलाई 16 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र में मंगलवार को कृषि यंत्रों की मरम्मत एवं रख- रखाव विषय पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण 19 जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि सीवान के कृषि अभियांत्रिकी के उपनिदेशक (बिहार सरकार) ई. आलोक कुमार, कृषि वैज्ञानिकों व अन्य लोगों ने दीप जलाकर किया। इस अवसर पर उपनिदेशक ई. आलोक कुमार ने कहा कि सरकार यंत्रीकरण को बढ़ावा दे रही है। लेकिन कुशल मिस्त्रियों की कमी से इसका स्तर सीमित है। ऐसी स्थिति में ऐसे प्रशिक्षण इस दिशा में सहायक होंगे। प्रशिक्षण प्रशिक्षक ई. कृष्ण बहादुर छेत्री विषय वस्तु विशेषज्ञ (कृषि अभियांत्रिकी), कृषि विज्ञान केन्द्र, सीवान ने प्रशिक्षण की महत्ता, क्षेत्रीय आवश्यकता एवं स्वरोजगार की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। वि...